राहगीरों के मोबाइल चुराकर भागे, ट्रैफिक पुलिस ने पीछा किया तो धराए 

राहगीरों के मोबाइल चुराकर भागे, ट्रैफिक पुलिस ने पीछा किया तो धराए

इंदौर । रेडिसन चौराहे के समीप राहगीरो द्वारा सूचना मिली कि दो लोगों के मोबाइल चुराकर स्कूटी से बॉम्बे हॉस्पिटल की तरफ भागे है। यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अमित कुमार यादव एवं आरक्षक 4030 संजय जाट द्वारा जिस लड़के का मोबाइल चोरी हुआ था को लेकर स्कूटी वालो का पीछा किया गया। तभी कुछ किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को देख, स्कूटी सवार मोबाइल चोर घबरा कर गिर गया, जबकि स्कूटी चालक भाग निकला, जो मोबाइल चोर नीचे गिरा था उसे ऑटो चालकों की मदद से पकड़ कर चोरी हुए मोबाइल सहित बीट विजयनगर को अग्रिम कार्यवाही एवं छानबीन हेतु सुपुर्द किया गया।