छात्र-छात्राओं को डीसीपी, ट्रैफिक ने मेडल पहनाकर हौसलाअफजाई की

*हमारा लक्ष्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात*

●एनडीपीएस स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक यातायात से जुड़े पहलुओं पर दी जानकारी ।

● सवालों के जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को डीसीपी, ट्रैफिक ने मेडल पहनाकर हौसलाअफजाई की●


इंदौर।एनडीपीएस, स्कूल में 9 वी से 12 वी तक के 700 से अधिक छात्र – छात्राओं एवं स्कूल बस चालको के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसीपी, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी, की उपस्थिति में एडीशनल डीसीपी श्री अरविंद तिवारी, एडिशनल डीसीपी श्री सन्तोष कुमार कौल, एसीपी श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, निरीक्षक सुश्री राधा यादव, एजुकेशन विंग की टीम सहित विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती सिंधु सुधाकर मेंडकें, विद्यालय प्राचार्य विंस्डन गोमेज़, विद्यालय प्रबंधक डीएम ठौकर एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने छात्र छात्राओ से अपील की कि आप सभी अपने परिवार जनों व अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। आपके पेरेंट्स दोपहिया पर घर से निकले तो आप उन्हें हेलमेट पहनने को कहे। यदि चार पहिया पर सफर कर रहे है तो सीट बेल्ट धारण करने को कहे। जब भी वो नियमो का उल्लंघन करें तो उन्हें टोके।
डीसीपी, ट्रैफिक श्री अरविंद तिवारी ने जब ट्रैफिक अवेयरनेस की क्लास में मैथ्स का सवाल बच्चों के सामने लिखा तो सवाल का जवाब 9वी क्लास के एक बच्चे ने दिया।डीसीपी, ट्रैफिक ने बच्चे को गले से लगा लिया, मेडल और नगद पुरुस्कार भी दिया, यह देख पूरा कैंपस तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चे ने कहा कि “यह मेरे जीवन का सुनहरा पल है, मेरी लिए गर्व का क्षण है”।

 

एजुकेशन विंग यातायात प्रबंधन, पुलिस महानगर इंदौर की टीम के द्वारा ट्रैफिक अल्फाबेट प्रेजेंटेशन व सड़क हादसों के वीडियो के माध्यम से यातायात से जुड़े 100 से अधिक पहलुओं पर जानकारी दी गयी। जैसे गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स, लेन अनुशासन, रोड साइन बोर्ड, रोड मार्किंग, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, एनफोर्समेंट, एमरजैंसी केयर, लाइसेंस बनवाने की विधि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए दिए गए दिशा निर्देश, हेलमेट एवं सीट बेल्ट दुर्घटना के समय किस तरह जान बचाता है इस संबंध में वीडियो संदेश दिखाए गए, वाहनों के लिए जरूरी दस्तावेज, ट्रैफिक ई-चालान कार्य विधि, ब्लैक स्पॉट, ब्लाइंड स्पॉट, पैदल चलने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां आदि से रूबरू करवाया गया। जिन्हें बच्चों ने काफी दिलचस्पी से सुना। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यातायात से जुड़े प्रश्न उत्तर किए गए, सही जवाब देने वाले स्टूडेंट नित्य अग्रवाल 9वी कक्षा, शाश्वत सोनी कक्षा 12वी, हनीश कुंदलानी 9वी कक्षा को “रोड सेफ्टी चैंपियन मेडल” पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक अल्फाबेट्स कैलेंडर स्कूल प्रबंधन को प्रदान किया गया।