इंदौर पुलिस की संवेदनशील एवं सराहनीय कार्यवाही

इंदौर पुलिस की संवेदनशील एवं सराहनीय कार्यवाही…..

 दो वाहनों की टक्कर में, सिर में चोट लगने से घायल हो गया था 9 साल का मासूम बालक,

*यातायात प्रबंधन संभाल रहे सूबेदार और आरक्षक ने तत्काल बच्चे को गोद मे उठा पहुचाया अस्पताल।*

इंदौर –  इंदौर पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखने को मिला जब मधुमिलन चौराहा पर यातायात प्रबंधन इंदौर के सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी एवं आरक्षक अजय तोमर यातायात व्यवस्था का कार्य देख रहे थे। इस दौरान 02 दोपहिया वाहन चालक आपस में टकरा गए। एक वाहन चालक का संतुलन बिगड़ा और वो चलते हुए ट्रैफिक के बीच सड़क पर घसीटता चला गया। जिसके कारण उक्त बाइक पर सवार उसके परिवार को चोट आई, जिसमें बालक भाव्यांश पिता अखिलेश उम्र 9 वर्ष को सिर पे चोट लगी जिससे काफी खून बह रहा था। मौके पर तैनात सूबेदार काजिम हुसैन रिज़वी और आरक्षक अजय तोमर द्वारा बालक को गोद में उठा कर तत्काल एम वाय एच अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।

दुर्घटना में घायल बच्चे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा दोनो पुलिस कर्मियों की सराहना कर, पुरस्कृत किया गया।

— विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि