सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री शिव सांई मंदिर का रजत जयंती स्थापना दिवस 22 को

सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री शिव सांई
मंदिर का रजत जयंती स्थापना दिवस 22 को

इंदौर । सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ष 1999 में स्वस्तिक उद्योग के परिसर में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में प्राप्त स्वयं भू भोलेनाथ की प्रतिमा की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 22 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान भजन संध्या सहित विभिन्न आयोजन होंगे। मंदिर से जुड़े भक्त गोविंद अग्रवाल एवं हरि अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व 22 अप्रैल के दिन ही खुदाई करते समय यह स्वयंभू प्रतिमा प्राप्त हुई थी, जिसमें पूरे सम्मान के साथ स्वतंत्रेश्वर महादेव मंदिर का नाम देकर यहां स्थापित किया गया था। चूंकि फैक्ट्री के संचालक हरि अग्रवाल स्वयं सांई भक्त हैं, इसलिए उन्होंने शिवजी के साथ सांई बाबा की प्रतिमा भी स्थापित की और इस मंदिर की ख्याति धीरे-धीरे शिव सांई मंदिर के रूप में होती चली गई। मान्यता है कि इस मंदिर पर आने वाले भक्तों की मन्नतें अवश्य पूरी होती है। 25वें स्थापना दिवस के मौके पर मंदिर का पुष्प बंगला सजाया जाएगा और सम्पूर्ण परिसर को विद्युत एवं पुष्पों से श्रृंगारित किया जाएगा। भगवान को 56 भोग भी समर्पित किए जाएंगे तथा आमंत्रित संत-महापुरुरुषों का सम्मान भी किया जाएगा। आम भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।

– विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि