हरि धाम पर कल से होने वाली हनुमत कथा की भव्य शोभायात्रा आज फूटी कोठी से निकलेगी

हरि धाम पर कल से होने वाली हनुमत कथा की भव्य शोभायात्रा आज फूटी कोठी से निकलेगी

इंदौर ।  हवा बंगला रोड स्थित हरि धाम पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 19 से 23 अप्रैल तक आयोजित श्री हनुमत कथा की भव्य  शोभा यात्रा गुरुवार 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे फूटी कोठी अग्रसेन धाम से हरि धाम मंदिर तक जाएगी।
झांसी की प्रख्यात मानस कोकिला श्रीमती रश्मि देवी के श्रीमुख से हरि धाम पर 23 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2  से 5 बजे तक साकेत वासी महंत घनश्याम दास महाराज की  प्रेरणा से आश्रम के अधिष्ठाता महंत सुखदेव दास महाराज के सानिध्य में यह दिव्य आयोजन होगा। आयोजन समिति के डॉ.  सुरेश चोपड़ा , मुख्य यजमान  मुकेश  बृजवासी एवं सुधीर अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया हुआ है जिनमें विजय राणा ,निर्मला बेस, संतोष वैष्णव, ममता कोठारी एवं उमा चौधरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोपी गई है । भव्य शोभा यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है।

विनोद गोयल, संवाददाता