रामनवमी महोत्सव पर 1008 महिलाओं द्वारा महाआरती

श्री राम मंदिर एवं राम जन्मभूमि का वर्चुअल दर्शन

*महाप्रसादी में बीस हजार भक्तों की सहभागिता

इंदौर। रोज़ाना मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा के भजनों की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की जाती है । सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप अनेक प्रकार की सामग्री वितरित की गई

बीस हजार भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की । सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलते हुए मंदिर प्रांगण में अद्भुत नजारा था।

महाप्रसादी के दौरान श्री वैष्णो धाम मंदिर प्रांगण में माता रानी के भक्तगणों के लिए मंदिर समिति द्वारा की गई एक और पहल जिसमें भक्त गण
*राम लला की जन्मभूमि अयोध्या नगरी में स्थित पवित्र राम मंदिर में बिराजमान, मन को मंत्रमुग्ध करने वाले श्री राम के मनमोहक प्रारूप को मन भर के देख सकते है, विश्व के सर्वप्रथम वर्चुअल राम मन्दिर में, अनन्तयुग एवं वीरैडिकल्स द्वारा निर्मित।*

वी रेडिकल्स द्वारा श्री राम मंदिर एवं श्री राम जन्मभूमि के वर्चुअल दर्शन भी आए हुए भक्तों को कराए गए

भक्तों के लिए राम जन्मभूमि एवम राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन की भी व्यस्थथा कि गई जिससे सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रही

दर्शनार्थियों ने  मंदिर प्रांगण में माता दुर्गा, माता काली एवम माता सरस्वती के दर्शन लाभ एवं  भक्ति की, साथ ही भजन संध्या में भजनों का आनंद भी लिया, इसके साथ ही  राम जन्मभूमि एवं राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन के साथ ही महाप्रसादी ग्रहण भी की, और इन सब व्यस्थायों से सारे भक्तों को अलग-अलग क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से बांट दिया गया और सारी व्यवस्थाएं काफी सीधे एवं सरल तरीके से चलती रहे सभी भक्तों ने बहुत ही शानदार तरीके से बहुत आनंद पूर्वक ओर बहुत श्रद्धा के साथ में महाप्रसादी ग्रहण की।

*श्री  जाग्रति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विनोद अहलूवालिया* ने बताया कि चैत्र नवरात्रि मैं पूरे 9 दिनों से श्री वैष्णो धाम मंदिर प्रांगण में भजनों के माध्यम से मां दुर्गा मां काली एवं मां सरस्वती की आराधना की जाती रही

श्रीमती रचना गुप्ता एवं भावना अहलूवालिया  ने बताया की इस बार मंदिर प्रांगण मैं शतरंज का प्रशिक्षण भी बच्चों के लिए रखा गया था ।साथ ही एक अद्भुत लाइब्रेरी भी स्थाई रूप से बनाई गई है जिसमें आसपास के क्षेत्र से छात्र मंदिर में आकर के शांत वातावरण में पढ़ाई करते है।

 यह मंदिर आलोकिक एवं अद्भुत है , यहां आकर के बड़ी ही शांति मिलती है  साथ ही माता रानी का आशीर्वाद भी मिलता है ,जिससे आपके सारे मनोरथ पूरे होते है,l

*श्रीमती रचना गुप्ता* ने बताया कि इस मंदिर प्रांगण में वैसे तो हम सारे त्यौहार बहुत ही भावभीने तरीके से माता रानी के आशीर्वाद से मानते हैं पर चैत्र नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि में बहुत ही आनंदपूर्वक एवम श्रद्धा से हम सब अपने मनोरथ पूर्ण करने के लिए यहां पर सेवा देते हैं।आगामी शारदीय नवरात्रि  मैं अरदास एवम भजन के साथ ही *सांस्कृतिक गरबों* के माध्यम से भी  माता रानि की आराधना की जाएगी एवम  हमारी बहने, माताएं स्वालाबी बने इसके लिए   शारदीय नवरात्रि मैं महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे कुटीर व्यवसाय एवम उद्योगों के लिए एक वृहद मेले का भी आयोजन किया जाएगा*