मुनिश्री समय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण महा महोत्सव पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का अनावरण

मुनिश्री समय सागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण महा महोत्सव पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण का अनावरण

परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिमहाराज के रविवार 18 फरवरी 2024 को डोंगरगढ़ में समाधिस्थ होने के बाद रिक्त हुए आचार्य पद पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की इच्छानुसार ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक संत श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज का पद प्रतिष्ठापना पदारोहण महा महोत्सव जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित हुआ है |

इसी महा महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने हेतु फिलेटेली ब्यूरो, इंदौर जी पी ओ द्वारा सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षैत्र की अध्यक्षता एवं श्रीमती रेनू जैन कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में एक विशेष आवरण एवं विरूपण का अनावरण फिलाटेली ब्यूरो इंदौर में किया गया |

सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षैत्र ने अपने उद्बोधन में इस अति विशीष्ट महा महोत्सव को चिर स्थायी रूप से अविस्मरणीय बनाने हेतु इस विशेष आवरण की महत्ता एवं डाक विभाग द्वारा इस क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया | श्रीमती रेनू जैन ने संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिमहाराज के समाधिस्थ होने के बाद रिक्त हुए आचार्य पद पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की इच्छानुसार ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक संत श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज के पद प्रतिष्ठापना पदारोहण महा महोत्सव पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला |

 

प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री शिवांशु कुमार, विख्यात वास्तु शास्त्री श्री पंकज अग्रवाल, प्रोफ़ेसर श्री सरोज कुमार, श्री जरत कुमार जैन सेवा निवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय, श्री निर्मलकुमार पाटोदी, अध्यक्ष सद्भावना पारमार्थिक न्यास इंदौर, वरिष्ठ डाक टिकिट संग्राहक, सहित डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित भी थे | कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग जैन एवं आभार श्री निर्मल कुमार पाटोदी अध्यक्ष सद्भावना पारमार्थिक न्यास इंदौर द्वारा व्यक्त किया गया |