सीए एवं कर सलाहकार परिवार द्वारा किया गया “अमृतकाल और विकसित भारत का विचार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

सीए एवं कर सलाहकार परिवार द्वारा किया गया “अमृतकाल और विकसित भारत का विचार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

इंदौर ।सीए एवं कर सलाहकार परिवार द्वारा “अमृतकाल और विकसित भारत का विचार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी  शंकर लालवानी एवं वक्ता शिक्षाविद सीए स्वप्निल कोठारी रहे l कार्यक्रम की भूमिका बीजेपी इंदौर लोकसभा के विशेष संपर्क संयोजक अशोक अधिकारी ने रखीl

स्वागत भाषण इंदौर सीए शाखा के चेयरमेन सीए अतिशय खासगीवाला एवं टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जे. पी. सराफ ने प्रस्तुत किया एवं आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हेतु आह्वान किया l

अशोक अधिकारी ने कहा कि भारत विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनने की और बहुत तेजी से अग्रसर है तथा आने वाले समय में हम विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होंगे l उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व विकास की गति को बनाये रखने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सशक्त सरकार को चुनना आवश्यक है l

सीए स्वप्निल कोठारी ने कहा कि किसी भी देश में विकास तभी होता है जब नागरिकों का मस्तिष्क विकसित होता है l लेकिन यह विकास तब तक अधूरा रहता है जब तक कि नागरिकों का ह्रदय विकसित न हो l उन्होंने कहा कि अब भारत के नागरिकों का मस्तिष्क के साथ साथ हर्दय भी विकसित हो रहा है तथा हम सम्पूर्ण विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं l

शंकर लालवानी ने कहा कि पुरे भारत में विकास की बयार है लेकिन इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में विकास दर दूसरे बड़े शहरों से कहीं अधिक है l उन्होंने कहा कि इंदौर संसदीय क्षेत्र समुचित प्रगति कर रहा है तथा आने वाले समय में हम देश के टियर 2 शहरों में सम्मिलित होने वाले हैं l उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्ष इतिहास में इंदौर एवं देश के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखे जायेंगे l

कार्यक्रम का संचालन सीए कीर्ति जोशी ने किया l अतिथि परिचय सीए आनंद जैन ने दिया l

सीए अभय शर्मा, राहुल जैन, सीए मनोज गुप्ता, सीए मनोज फडनिस, सीए सुरेंद्र जैन, सीए शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सीए सोम सिंघल, सीए विजेश खंडेलवाल, सीए अनिल खंडेलवाल, सीए स्वर्णिम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे l