राम नवमी पर आज 251 कन्याओं का सामूहिक पाद पूजन होगा, उपहारों सहित बिदा करेंगे
इंदौर । चैत्र नवरात्रि एवं राम नवमी के शुभ अवसर पर बुधवार 17 अप्रैल रामनवमी पर छोटा बांगड़दा रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर 251 कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें उपहारों का वितरण भी किया जाएगा। बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख जगदीश गोयल ने बताया की ट्रस्ट की मेजबानी में होने वाले इस आयोजन में आसपास की बस्तियों की जरूरतमंद कन्याओं को आमंत्रित कर दोपहर 4 बजे से उनके लिए विभिन्न खेलकूद एवं मनोरंजन की गतिविधियां आयोजित होंगी, खाने एवं व्यंजनों के स्टाल्स लगाए जाएंगे तथा सायं 7 बजे से 251 कन्याओं का सामूहिक पाद पूजन कर उपहारों सहित उन्हें बिदा किया जाएगा। संयोजक जगदीश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य समाजसेवी बंधु एवं राजनेता भी शामिल होंगे।


