*विधानसभा 3 के वार्ड क्रमांक 56,57 में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन*
इंदौर। विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक गोलु शुक्ला के नेतृत्व में आज क्षेत्र के वार्ड 56,57 में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ
गोलु शुक्ला ने कहा की मोदी के नेतृत्व में उनकी ग्यारंटी देश के हर नागरिक के लिए वरदान है हम उनके नेतृत्व में विधानसभा में 50 हजार से जितने का लक्ष्य लेके चले है तो हर वार्ड ओर हर बहुत में कार्यकर्ताओं की फ़ौज है जो हर मतदाता तक पहुच रखती तो हम अवश्य लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे
सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी के कहा की भाजपा के राज मे शहर मे चहुँमुखी विकास हुआ है और स्वच्छता के रूप मे इंदौर शहर अन्य राज्यों के शहरो के लिए एक आदर्श शहर बना।
कार्यक्रम में गोलु शुक्ला,शंकर लालवानी,दिनेश वर्मा,हरप्रीत सिंह बक्शी,गजानंद गावड़े,सुरेश टाकलकर,राजेन्द्र केलोनिया,दिनेश गौड़ पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।



