“डॉ. आंबेडकर के विचार और 2024 का भारत ” पर व्याख्यान का आयोजन

डॉ. आंबेडकर के विचार और 2024 का भारत ” पर व्याख्यान का आयोजन

इंदौर। 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कानूनी व सामाजिक संस्था न्यायाश्रय द्वारा “डॉ. आंबेडकर के विचार और 2024 का भारत ” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष पंकज वाधवानी (एडवोकेट एवं लॉ प्रोफेसर) ने जानकारी देते हुए बताया कि व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ विकास दवे (निदेशक हिंदी साहित्य अकादमी),मुख्य अतिथि श्री मनोज द्विवेदी )पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता) एवं विशेष अतिथि , श्री प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब मध्यप्रदेश रहेगें।

संस्था न्यायाश्रय के फाउंडर मेंबर जयंत दुबे एवं राहुल सुखानी में जानकारी देते हुए बताया कि डॉ आंबेडकर द्वारा उस समय समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव के खिलाफ अत्यधिक कार्य किए थे और संविधान निर्माण करते समय संविधान के उपबंधो की रचना करते समय उन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रावधान बनाए, जिसकी बदौलत आज समाज में असमानता काफी हद तक दूर हुई है। छुआछूत का अंत हुआ है और धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग के आधार पर होने वाला भेदभाव भी काफी हद तक समाप्त हुआ है। आज 2024 के भारत में भी डॉक्टर अंबेडकर के विचार काफी हद तक प्रसांगिक है और उपयोगी भी इसी विषय पर उक्त व्याख्यान आयोजित किया गया है। व्याख्यान से उत्पन्न होने वाले उनके विचारों की छाया प्रति प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार को प्रेषित की जावेगी। ऑनलाइन संगोष्ठी 14 अप्रैल बुधवार को प्रातः 8:30 बजे जूम प्लेटफार्म पर आयोजित की जाएगी।