विश्व हिंदू परिषद बाल संस्कार केंद्र प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

विश्व हिंदू परिषद बाल संस्कार केंद्र प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ।

इंदौर।  विश्व हिंदू परिषद, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, मालवा प्रांत का बाल संस्कार केंद्र का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज इंदौर स्थित प्रान्त कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।

वर्ग में इंदौर विभाग के पांचों जिलों की बहनों की उपस्थिति रही। जहां 45 से अधिक बहनों ने बाल संस्कार केंद्र के संचालन का प्रशिक्षण, संस्कार केंद्र कैसे लगाया जाए इसकी जानकारी ली बहनों को *केंद्रीय मातृशक्ति संयोजिका मीनाक्षी ताई पिश्वे* का मार्गदर्शन सभी बहनों को प्राप्त हुआ। तीन सत्रों के माध्यम से यह वर्ग संपन्न हुआ।

साथ ही मार्गदर्शन हेतु प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सह मंत्री दिलीप जैन एवम् मातृशक्ति प्रांत संयोजिका आरती अजय जायसवाल दीदी उपस्थित रहे।
जिसमें बाल संस्कार केंद्र प्रांत प्रमुख शिव कुमारी श्रीमाली दीदी ने बहनों को कृति के माध्यम से संस्कार केंद्र कैसे लगाना है, इसकी जानकारी दी।