*अवैध रूप से ताश पत्तो से जुआ खेलते मिलें 04 आरोपी, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में।*
*आरोपियो के कब्जे से कुल 41,100/- रुपये एवं ताश पत्ते आदि जप्त।*
इन्दौर । पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा अवैध रूप से ताश पत्तो से जुआ खेलते हुए मिलें 04 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना के आधार पर ताश पत्तो से जुआ खेलते हुए आरोपियान कल्लू पटेल निवासी – नायता मुंडला इंदौर, शिवम प्रजापति निवासी – शिव सिटी पालदा इंदौर, गब्बर मुंशी निवासी – नायता मुंडला इंदौर, आशिक पटेल निवासी नायता मुंडला इंदौर को दविश देकर जुआ खेलते पकडा जिनके कब्जे तथा फड से 41,100/- रुपये तथा 52 ताश पत्ते मिले जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया।
आरोपी कल्लू पटेल आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध पूर्व से 07 अपराध पंजीवद्ध है।
इस कार्यवाही में तेजाजीनगर थाना प्रभारी करदीप सिंह (भा.पु.से.), प्रआर देवेन्द्र परिहार, आर, गोविंदा, आर दीपेन्द्र राणा की सराहनीय भूमिका रही।



