लिबरल महाविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों की सेशन कोर्ट में विशेष कार्यशाला आयोजित

लिबरल महाविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों की सेशन कोर्ट में विशेष कार्यशाला आयोजित ।

इंदौर । को लिबरल कॉलेज राऊ इंदौर के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए महू सेशन और जिला न्यायालय में कार्यशाला आयोजित करी गयी । जिसमें विधि संकाय प्रोफेसर डॉ सनोबर रुकसाना , प्रोफेसर आराधना पांडेय और प्रोफेसर महफूज कुरैशी भी उनके साथ मौजूद थे । कार्यशाला में बैठक की व्यवस्था महू यूनियन बार हाल में कराई गई जिसमें अध्यक्ष स्वदेश दत्त पांडेय और महू कोर्ट के सचिव भारत सिंह ठाकुर जी भी मौजूद थे, उनके साथ कई वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने संभोदन किया। जिसमें उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किया वहां के सभी प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष का दौरा कराया गया जहां कुछ अधिकारियों के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आईपीसी के तहत कई अपराध जैसे घोर उपहति, यौन उत्पीड़न और धारा 376 जैसी कार्यवाहियों की विधि के प्रक्रिया का मार्गदर्शन किया । वही एडीजे महोदय खरे सर ने विद्यार्थियों को आईपीसी सीआरपीसी तथा साक्ष्य अधिनियम के बारे में मार्गदर्शित किया और सिविल जज की तैयारी के लिए प्रेरित किया तथा अन्य सुझाव दिए । और वर्तमान में लिबरल महाविद्यालय के सीएमडी डॉ ज़हूर अहमद पीर और कार्यकारी निदेशक श्री विपिन राठौर के नेतृत्व में संस्थान निरंतर अनुसन्धान के माध्यम से सफलता के नए आयाम सुनिश्चित कर रहा है । सोमवार को संपन्न हुई विशेष कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार पाटीदार एवं विभागाध्यक्ष डॉ. सुहैल अहमद वानी का विशेष सहयोग रहा ।