शहर के शुद्ध शाकाहारी होटल शैरेटन ग्रैंड पैलेस ने मनाया अर्थ आवर डे
इंदौर, । प्रकृति को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सारे विश्व की सामूहिक है। इसी को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत शाकाहारी और पूरे मध्य भारत में अपने बेहतरीन आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में अर्थ आवर डे मनाया गया। इस दौरान होटल में गैर जरूरी लाइट्स और बिजली उपकरण को बंद कर दिया गया और उनकी जगह मोमबत्ती का उपयोग किया गया वहीं सभी जरूरी लाइट्स को डिम कर दिया गया। अर्थ ऑवर डे पर मौजूद सभी मेहमानों ने होटल लॉबी में अर्थ आवर डे की वीडियो देखी और प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया।
शेरेटन ग्रैंड पैलेस डायरेक्टर ऑफ सेल्स सीमा ताज ने कहा, “प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है यह हम सब का सामूहिक कर्तव्य है। अर्थ ऑवर डे पर पिछले 18 वर्षों से 1 घंटे के लिए सभी बिजली उपकरण बंद कर प्रकृति को यह समय समर्पित किया जाता है। हमने इसमें अपनी ओर से आहुति दी है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस प्रकृति सेवा के लिए और अपने शुद्ध शाकाहारी कुजीन के लिए जाना जाता है। हम प्रकृति और धरती की रक्षा के लिए समर्पित है, संकल्पित हैं और आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे।”



