भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक आहूत की गई

भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक आहूत की गई।

इंदौर।। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जावरा कंपाउंड पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की लोकसभा को लेकर बैठक आहूत की गयी। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सभी का स्वागत कर बैठक का शुभारंभ किया गया। लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि मोदी जी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि सभी हितग्राहियों को मेरा प्रणाम भेजना प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का कार्य करना है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि पिछड़ा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश की जिम्मेदारी के साथ बूथ पर भी समय निकालकर बूथ को मजबूत करने का कार्य करना है आप सभी की मेहनत का परिणाम हमें विधानसभा चुनाव में दिखाई दिया कि हम इंदौर की सभी 9 की 9 विधानसभाओं पर जीत दर्ज की पिछड़ा समाज के अंतर्गत आने वाली सभी जातियों की बड़ी बैठक करना है एवं लोकसभा चुनाव के मतदान तक निरंतर कार्य करते रहना है। इंदौर लोकसभा से हमें ऐतिहासिक जीत दर्ज करानी है।

सांसद श्री शंकर लालवानी,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नानुराम कुमावत,पिछड़ा मोर्चे के नगर अध्यक्ष श्री रघु यादव,नगर महामंत्री श्री सविता अखंड,नगर उपाध्यक्ष श्री प्रकाश राठौड़ एवं बड़ी संख्या में पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।