सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के साथ खेली फूलों और अबीर-गुलाल की होली

सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के साथ खेली फूलों और अबीर-गुलाल की होली

अंबिकापुरी में चल रहे तीन दिवसीय फाग महोत्सव में पानी बचाने और जूठन नहीं छोड़ने के संकल्प

इंदौर, । एयरपोर्ट रोड, अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर पर चल रहे तीन दिवसीय फाग महोत्सव का समापन सायंकाल बाबा की पवित्र ज्योत की स्थापना एवं फाग गीतों से सजी भजन संध्या के साथ हुआ। इस दौरान सैकड़ों भक्तों ने खाटू श्याम अखाड़े के महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, महामंडलेश्वर कविता दास, महामंडलेश्वर नलिनी दास, महामंडलेश्वर प्रतिभा दास एवं महामंडलेश्वर मीरा दास के सानिध्य में फूलों की होली तथा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल के साथ फाग महोत्सव का आनंद लिया। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के आतिथ्य में भक्तों ने संतों के आव्हान पर होली पर पानी बचाने और भोजन में जूठन नहीं छोड़ने के संकल्प भी लिए।
खाटू श्याम धाम अंबिकापुरी के महंत नीलू बाबा ने बताया कि मंदिर पर श्याम बाबा का अदभुत और अनुपम श्रृंगार किया गया था, जिसे निहारने के लिए संध्या से ही श्याम भक्तों का आगमन शुरू हो गया था। मंदिर पर भजन गायक मुस्कान शर्मा एवं दीपक शर्मा ने अपने फाग गीतों से ऐसा समां बांधा कि देर रात तक भक्तों का उत्साह बना रहा। नाचते-गाते, झूमते हुए भक्तों ने राधा-कृष्ण के फाग गीतों और बृज-वृंदावन क्षेत्र की परंपरागत होली के मनभावन गीतों पर श्याम बाबा के साथ फूलों और अबीर-गुलाल की होली खेलने का आनंद लिया। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से उमेश यादव, मलखानसिंह ठाकुर, विनोद विश्वकर्मा, अनिल सोनी, श्याम सुंदर सोनी, विजय कालानी एवं अशोक शर्मा सहित अनेक सदस्यों ने भक्तों का स्वागत किया।