भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं देश की दशा और दिशा सुधारने के लिए कार्य करता है – जगदीश देवड़ा

उपमुख्यमंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी मान. श्री जगदीश देवड़ा ने ली लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं देश की दशा और दिशा सुधारने के लिए कार्य करता है – श्री जगदीश देवड़ा

इंदौर । उपमुख्यमंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति सदस्यों की बैठक ली साथ ही 37 समितियां के संयोजकों से आगामी कार्य योजना की रूपरेखा जानी। जिसमें सामाजिक संपर्क,घोषणा पत्र प्रभारी,संसाधन जुटाना व प्रबंधन, मतगणना ,युवा संपर्क,महिला संपर्क,लेखा जोखा, चुनाव कार्यालय,कॉल सेंटर,वाहन व्यवस्था, प्रचार सामग्री,प्रचार अभियान,सोशल मीडिया एवं हाईटेक अभियान,यात्रा एवं प्रवास,मीडिया प्रबंधन,बुथ स्तर का कार्य,न्याय प्रक्रिया संबंधी,चुनाव आयोग संबंधी,आंकड़े,प्रालेखिकरण व दस्तावेजीकरण,आरोप पत्र,वीडियो वैन,प्रवासी कार्यकर्ता,लाभार्थी संपर्क,एस.सी. संपर्क,एस.टी.संपर्क,झुग्गी झोपड़ी अभियान, विशेष संपर्क व्यवसायिक एवं सामाजिक,साहित्य निर्माण, विज्ञापन बनाना व मुद्रण,प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण,परिसर बैठक आदि सम्मिलित रही।

जगदीश देवड़ा ने कहा कि पार्टी के संस्कार है कि पार्टी में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता चाहे मंच पर बैठा हो या सामने बड़े से बड़े पद पर क्यों ना हो सब ही पार्टी के कार्यकर्ता है जो बड़े पद पर हैं उनका बड़ा बनाने वाले पार्टी के कार्यकर्ता है हम सभी को मन में यह भाव रखना चाहिए भाजपा एकमात्र पूरे विश्व में ऐसी पार्टी है जो सामान्य कार्यकर्ता को बड़े से बड़े पद पर बैठा देती है ऐसे ही कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से पार्टी शून्य से शिखर पर पहुंची है आज पार्टी ने विशाल वृक्ष का स्वरूप लिया है जिसकी जड़ कार्यकर्ता है जो तन मन धन से बूथ स्तर पर काम करता है, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जो केवल विचारधारा को लेकर चले ना की अपने स्वार्थ को उन्होंने न ही किसी प्रकार का दिखावा किया, इनमें से एक ने जेल में और एक में ट्रेन में देश की एकता और अंतिम व्यक्ति के उद्धार के लिए स्वप्न संजोते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए इन महापुरुषों के आदर्श पर चलकर हम देश की दशा एवं दिशा सुधारने का कार्य कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं देश की दशा और दिशा सुधारने के लिए कार्य करता है और आज देश का नेतृत्व जिनके हाथ में है ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को फिर एक बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और देश को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा का कार्यकर्ता मजबूती के साथ लगा हुआ है। मुझे विश्वास है कि जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन रहा है साथ ही विधानसभा चुनाव में सभी 9 में से 9 सीटों पर विजय प्राप्त की है ठीक उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी अत्यधिक मतों से विजय प्राप्त करके इंदौर नंबर वन बनेगा।

संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले एक वर्ष से बूथ विस्तार का कार्य कर रहे हैं जिसके फल स्वरुप 2018 के चुनाव चुनाव की अपेक्षा 2023 विधानसभा चुनाव में हमने 8.5% ज्यादा वोट हासिल किए हैं अब हमें 10% से ओर अधिक वोट प्राप्त करना है लोकसभा चुनाव सामने है पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी को एक बूथ पर अवश्य जाना है और 370 बढ़ाना है यही डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्री गौतम ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि पूरे देश में जिस तरह इंदौर सफाई में नंबर वन है वैसे ही सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी,वरिष्ठ नेता श्री बाबू सिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा, श्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक श्री गोपी कृष्णा नेमा, श्री सुदर्शन गुप्ता,श्री आकाश विजयवर्गीय, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया, सहसंयोजक श्री गोपाल गोयल, श्री निशांत खरे, श्री प्रताप करोसिया, श्री गोविंद सिंह चौधरी, पंचायत अध्यक्ष श्री रीना सतीश पटेल, श्री संजय शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।