मालवा मील अग्रवाल पंचायत द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 200 लोगों की हुई जांचें

इंदौर, । मालवा मील अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान में गुरूजी सेवा न्यास, चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर एवं चोइथराम नेत्रालय और सेंट्रल लेब के सहयोग से रविवार को मालवा मिल स्थित अग्रवाल पंचायत धर्मशाला पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य तथा रक्त की सभी प्रकार की जांचें भी की गई। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन भी किए जाएंगे।
मालवा मील अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष गोविंद गर्ग भमोरी एवं मंत्री नरेश मित्तल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ पंचायत के वरिष्ठ सुरेश मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर अग्रवा समाज केन्द्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोयल, संतोष गोयल, सेंट्रल लेब की श्रीमती विनीता कोठारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गुरूजी सेवा न्यास की ओर से मनीषी श्रीवास्तव एवं डॉ. संजय लोढे,पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोविंद गोयल, अरविंद गोयल, अनिल मंगल, गणपत गोयल, गोपाल गर्ग, मनोहर अग्रवाल, अजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य बंधु उपस्थित थे। महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती अनीता गोयल, सचिव श्रीमती मोनिका पोत्दार ने भी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर संयोजक अभय पोत्दार एवं सतीश मंगल ने बताया कि शिविर में आने वाले जरूरतमंद लोगों की सभी प्रकार की खून की निःशुल्क जांच भी की गई। इसके अलावा कोलेस्ट्राल एवं प्रोटीन, जीएफआर, एसजीपीटी आदि जांचें भी की गई। अतिथियों का स्वागत गोविंद गोयल, सुशील अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कल्याण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अजय गोयल, संतोष गोयल, अशोक अग्रवाल एवं अरविंद गोयल आदि ने किया। संचालन नरेश मित्तल ने किया और आभार माना संयोजक अभय पोत्दार ने।


