इंदौर के अग्रवाल बंधु आज काजीरंगा नेशनल पार्क में

इंदौर के अग्रवाल बंधु आज काजीरंगा नेशनल पार्क में ‘मोदीजी वाले’ हाथी की सवारी करेंगे

शिलांग में पांच सितारा होटल समूह ने अग्रसेन महासभा के सदस्यों के स्वागत में आयोजित किया कार्यक्रम

इंदौर,  श्री अग्रसेन महासभा इंदौर के सदस्यों ने अपनी पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के दौरान रविवार को शिलांग में प्रसिद्ध पांच सितारा होटल समूह मेरिएट की प्रबंध समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं यात्रा संयोजक मोहनलाल बंसल ने उन्हें महासभा द्वारा इंदौर में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के साथ ही बायपास स्थित महासभा के भवन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। यात्रा में शामिल महासभा के 33 सदस्यों को उस वक्त और अधिक प्रसन्नता की अनुभूति हुई, जब होटल समिति की ओर से इंदौर के अग्र बंधुओं की इस यात्रा की स्मृति स्वरूप केक काटकर समूह चित्र भी लिए गए।
महासभा की इस यात्रा का सबसे रोमांचक हिस्सा मंगलवार से शुरू होगा, जब सभी समाजबंधु काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा कर वहां उस हाथी की सवारी भी करेंगे, जिस पर बैठकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी काजीरंगा नेशनल पार्क का अवलोकन किया था। पार्क में इस हाथी को अब ‘मोदीजी वाले’ हाथी के नाम से जाना जाता है। शिलांग से सोमवार सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए रवाना हुए समाजबंधुओं में शामिल महेश बंसल, सुभाष फार्मा, अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, रामनिवास मित्तल, नेमीचंद जैन, त्रिलोक अग्रवाल, ओमप्रकाश कोयलावाले, सुरेश अग्रवाल, कैलाश चोमूवाले सहित सभी यात्री उत्तर भारत के राज्यों के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर अत्यंत अभिभूत हो रहे हैं। वहां की संस्कृति और प्रकृति को देखकर अधिकांश सदस्य सहमत हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह लोकल डेस्टिनेशन मैरिज एवं पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए वहां की यात्रा करने का आव्हान किया है, वह निश्चित ही हर वर्ग के लोगों को पसंद आएगा। भारत में ऐसे अनेक स्थान हैं, जो विदेशों से भी ज्यादा सुंदर एवं प्राकृतिक रूप से समृद्ध और संपन्न हैं।