अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से ब्रजेश बागोरा रेफरी नियुक्त
इंदौर । अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने श्री ब्रजेश बागोरा को 21 से 24 मार्च तक महाराष्ट्र के अहिल्या नगर (पूर्व अहमद नगर) में आयोजित 70वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में खेले जाने वाले कबड्डी मुकाबलों के लिए रेफरी/अम्पायर नियुक्त किया है। बागोरा पिछले कई वर्षों से कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रेफरी/अम्पायर नियुक्त किए जाते रहे हैं। उन्हें फेडरेशन ने 20 मार्च तक अहिल्या नगर पहुंचने के लिए कहा है। फेडरेशन के सहायक सचिव देवराज चतुर्वेदी द्वारा जारी नियुक्ति पत्र बागोरा को प्राप्त हो गया है। शहर के अनेक खेल संगठनों ने बागोरा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।


