विधानसभा क्रमांक 5 के लोकसभा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

विधानसभा क्रमांक 5 के लोकसभा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

विधानसभा क्रमांक 5 के साथ ही इंदौर लोकसभा में हम नया रिकॉर्ड बनाएंगे -श्री शंकर लालवानी

इंदौर । लोकसभा चुनाव के निमित्त विधानसभा क्रमांक 5 के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज 16 बीमा नगर में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी जी एवं विधानसभा के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।

लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव हमें कहा गया था कि अपना बूथ मजबूत करना है तब पांच नंबर विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कई बार बैठक हुई और और बूथ की रचना कर रणनीति बनाई थी उसके अंतर्गत गली,मोहल्ले मकान तक एक-एक कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी थी जिसके फल स्वरुप विधानसभा 5 के सभी वार्डो के सहित साकेत क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान हुआ श्री लालवानी में आगे कहा कि जब कोई कार्यकर्ता मुझे पूछता है कि कोई काम बताओ तो मैं कहता हूं कि आप जिस बूथ पर निवास करते है उस बूथ पर जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 370 वोट बढ़ाना है और अपने बूथ को मजबूत करना है इसके साथ ही हम विधानसभा क्रमांक 5 के साथ की इंदौर लोकसभा में वोट का नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र हडिया ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारती जनता पार्टी ने जो लक्ष लिया है उसे हम पूरा करने का काम करेंगे और पिछली बार से अधिक मतों से विधानसभा क्रमांक 5 में जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे।

इस अवसर डॉ निशांत खरे, गोपाल गोयल, मुकेश राजावत, सविता अखंड,रमेश भारद्वाज,होलास सोनी, पंकज संघवी,नानूराम कुमावत, अजीत रघुवंशी, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया,पदमा भोजे, दिनेश सोनगीरा, प्रणव मंडल,पुष्पेंद्र पाटीदार, महेश जोशी, उस्मान पटेल,रघु यादव, महेश बसवाल बड़ी संख्या में विधानसभा 5 के कार्यकर्ता उपस्थित थे।