खातीवाला टैंक में हुई लूट का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में
– रोपियों से फरियादी से लूटा गया मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल भी की जप्त।
इन्दौर । पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा खातीवाला टैंक में हुई लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिलीं हैं।
थाना जूनी इदौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/03/2024 को मार्केटिंग का काम करने वाले व्यक्ति के साथ खातीवाला टैंक में अज्ञात बदमाशो के व्दारा की गई लूट की थी। घटना पर थाना जूनी इदौर पर अपराध धारा 392 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
चोरी लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर शैलेन्द्र सिंह जादौन ने नेतृत्व में टीम गठित कर लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के लगभग 100 सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज खंगाले के जिसमें स्पष्ट फुटेज प्राप्त होने पर मुखबिर तंत्र की सूचना आदि के आधार पर आरोपीयों की पहचान *1. विक्की मालवीय निवासी दिग्विजय मल्टी इन्दौर व 2 जयु उर्फ जयदीप कुशवाह निवासी दिग्विजय मल्टी इन्दौर* के रूप में हुई। जिनकी तलाश कर धरपकड की गई जिसमें आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल व लूटा गया मोबाईल फोन जप्त किया गया। गिरफ्तार बदमाश से पुलिस टीम के व्दारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओं के खुलासा होने की पूर्ण संभावना है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरी. शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि. रिद्धि शर्मा,सउनि एमरकश टोप्पो, प्रआर मुकेश, प्रआर सतीश, आर. धर्मेन्द्र , आर. श्याम, आर.दीपक,आर.रतन आर.कपिल,आर.राजाराम (थाना पंढरीनाथ) पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।



