अग्रसेन महासभा के 33 सदस्य पूर्वोत्तर राज्यों की धार्मिक-सांस्कृतिक यात्रा पर

अग्रसेन महासभा के 33 सदस्य पूर्वोत्तर राज्यों की धार्मिक-सांस्कृतिक यात्रा पर

इंदौर। श्री अग्रसेन महासभा के 33 सदस्यों का एक समूह गुरुवार सुबह पूर्वोत्तर राज्यों के भ्रमण पर रवाना हुआ। विमानतल पर सैकड़ों समाज बंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के जयघोष के बीच इन सदस्यों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक यात्रा के लिए भावपूर्ण विदाई दी। महासभा के वरिष्ठ मोहनलाल बंसल के नेतृत्व में ये सभी सदस्य सबसे पहले गुवाहाटी पहुचेंगे, जहां प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में दर्शन के साथ इनकी यात्रा का श्रीगणेश होगा।
महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री एवं यात्रा संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया कि सभी सदस्य कामाख्या देवी मंदिर में शुक्रवार सुबह दर्शन के बाद गुवाहाटी अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए बाद शिलांग, चेरापूंजी, एवं कांजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा पर प्रस्थित होंगे। यात्रा में महेश बंसल, अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं। विमानतल पर राजेश जिंदल, अमित गुप्ता सहित महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इन सभी यात्रियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया। सभी सदस्य पूर्वोत्तर के चार राज्यों की यात्रा के बाद 21 मार्च की शाम को इंदौर लौटेंगे।