अग्रसेन-माधवी सोशल ग्रुप के नए पदाधिकारियों ने शपथ ली रंगारंग फाग महोत्सव के बीच

अग्रसेन-माधवी सोशल ग्रुप के नए पदाधिकारियों
ने शपथ ली रंगारंग फाग महोत्सव के बीच

इंदौर। अग्रवाल समाज की सक्रिय और सेवाभावी संस्था अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप का रंगारंग फाग महोत्सव एवं नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी टीकमचंद गर्ग एवं विष्णु बिंदल के आतिथ्य एवं संस्था के प्रमुख संरक्षक जगदीश गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
ग्रुप की संस्थापक राधा राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गोयल, गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा, रामबाबू अग्रवाल, प्रतिभा मित्तल, नवीन बागड़ी, प्रमोद बिंदल, राजेश मित्तल, पिंकी अग्रवाल एवं पुष्पा गुप्ता सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित थे। भजन गायिका सोनम पगारे ने अपने मधुर प्रस्तुतियों से समाजबंधुओं को पूरे समय सम्मोहित बनाए रखा। संचालन गौरी अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, प्रशांत-निर्मला गोयल, सुनीता–संजय बंसल पाटनी, महेन्द्र-सुनीता गर्ग, अनिल-सरिता मंगल, विमल-अनिता बंसल, प्रवेश-शिल्पा ऐरन, अनुराग-प्रेरणा अग्रवाल एवं जितेन्द्र-ज्योति अग्रवाल ने किया। अंत में आभार माना संस्थापक राधा अग्रवाल ने।