सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं एसएसटी/एफएसटी टीमों में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यवाही का प्रशिक्षण

जोन-01 के सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं एसएसटी/एफएसटी टीमों में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यवाही का प्रशिक्षण 

इंदौर । मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता का पालन व चुनाव के दौरान प्रभावी कार्यवाही हेतु FST एवं SST व सेक्टर अधिकारियों की टीमों में पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है।
रीगल चौराहा स्थित पुलिस कार्यालय के कांफ्रेंस हाल में लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें जोन-01 क्षेत्र के थानों से लगे पुलिस सेक्टर अधिकारियों एवं एसएसटी/एफएसटी टीमों में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनको जोन-1 के लोकसभा चुनाव नोड्ल अधिकारी/अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 इंदौर श्री आलोक कुमार शर्मा द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव के समय लागू आचार संहिता के संबंध में election compendium में दिये गये निर्देशों एवं चुनाव के 48 घन्टे पूर्व व चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं एवं उनसे निपटने के लिये क्या करना चाहिए, इस संबंध में जानकारी दी गयी। क्रिटीकल मतदान केन्द्र एवं वनरेबल क्षेत्र क्या होता है, वी.एम. फार्म-1 एवं 2 किस प्रकार भरा जायें इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।