भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आर्टिकल 370 फिल्म टैक्स फ्री करने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने तुरंत सहमति देते हुए फिल्म को टैक्स फ्री किया
इंदौर। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने आज शाम इंदौर विमानतल पर पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से आर्टिकल 370 फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सहमति प्रदान करते हुए फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया।
चिंटू वर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प कार्यकर्ताओ ने लिया है, प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ साथ नागरिकों को भी धारा 370 के काले कानून की जानकारी हो, इस धारा के दंश से कश्मीर बरसों तक सुलगता रहा, मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर में अमन चैन कायम करने का काम किया है, मध्यप्रदेश की जनता धारा 370 की सच्चाई से अवगत हो, इसलिए हमने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से आग्रह किया कि आर्टिकल 370 फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए, इस पर मुख्यमंत्री जी ने तुरंत सहमति प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करने करने की घोषणा की।