सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सर्वसुविधायुक्त वी.वी.आई.पी दो एम्बुलेंस जनता के लिए शुरू

विधानसभा-३ के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सर्वसुविधायुक्त वी.वी.आई.पी दो एम्बुलेंस जनता के लिए शुरू की गई

इंदौर। विधानसभा-३ के मीडिया समन्वयक विनोद खण्डलेवाल ने बताया कि   सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में रेड क्रॉस के माध्यम से सर्व सुविधायुक्त वी.वी.आई.पी एम्बुलेंस एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस(PM विजिट) में भी उपयोग लाई जा सकती है ऐसी 69 लाख रुपए की दो एम्बुलेंस है जिसे आज विधायक गोलु शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,एम जी एम डीन संजय दिक्षित,सुमित शुक्ला,ने विधिवत पूजन कर आम जनमानस की सुविधा के लिए शुरू की गई।

इस अवसर पर पार्षद पंखुरी जैन,रितेश वीरांग,दीपेंद्र सिंह सोलंकी,विशाल यादव,बद्री यादव,सुमित पिपले,बंटी सोलंकी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।