श्री श्रीविद्याधाम पर पहली बार 6 मार्च से तीन दिवसीय शिव गिरिजा कल्याणोत्सव

 

विद्याधाम पर पहली बार 6 मार्च से तीन दिवसीय
शिव गिरिजा कल्याणोत्सव का अनूठा आयोजन
पहले दिन संगीत संध्या, दूसरे दिन भव्य बारात और 8 मार्च को होगा शिव पार्वती विवाह

इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पहली बार 6 से 8 मार्च तक श्री शिव गिरिजा कल्याणोत्सव का दिव्य आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण भारत की परंपरा के अनुरूप इस उत्सव में तीन दिनों तक भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह की सभी रस्में निर्वाह की जाएंगी। इसके साथ ही आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में नौ दिवसीय शिव नवरात्रि महोत्सव भी होगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 9 बजे से अभिषेकात्मक महारूद्र का अनुष्ठान चलेगा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि आश्रम पर पहली बार तीन दिवसीय शिव गिरिजा कल्याणोत्सव का अनूठा आयोजन होगा, जिसमें 6 से 8 मार्च तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से शिव पार्वती विवाह की परंपरागत रस्में निभाई जाएंगी। इनमें सबसे पहले बुधवार, 6 मार्च को संगीत संध्या, गुरूवार 7 मार्च को मंदिर परिसर में शिवजी की दिव्य बारात और शुक्रवार 8 मार्च को शिव गिरिजा विवाह समारोह के आयोजन होंगे। 6 मार्च को होने वाली संगीत संध्या की सम्पूर्ण व्यवस्था भगवती उपासना मंडल की श्रीमती वीणा सेनानी के निर्देशन में मातृशक्ति द्वारा की जाएगी। इसी तरह शिवजी की बारात की शोभायात्रा के संयोजक यदुनंदन माहेश्वरी मनोनीत किए गए हैं। 8 मार्च को शिव गिरिजा विवाह उत्सव की दिव्य तैयारियां विद्याधाम परिवार के सदस्य कर रहे हैं। आश्रम पर पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर विद्याधाम परिवार के साथ ही आश्रम से जुड़े भक्तों में भी व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है।