इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के डैंगलर का हुआ अनावरण।
बॉलीवुड डे- स्टार फलीक्स 2.0 में प्रेस्टीज संस्थान के स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम।
अन्नू कपूर, `ग़दर 2′ फेम के मनीष वाधवा, एक्ट्रेस आर्या शर्मा, फ़्रेंच एक्ट्रेस मरियन बॉर्गो फिल्म समारोह में शिरकत करेंगे
इंदौर। आगामी 14 से 16 मार्च को आयोजित होने वाले तीन-दिवसीय प्रेस्टीज इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्री लॉन्च इवेंट के अंतर्गत आज प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के यूजी कैंपस में बॉलीवुड डे- स्टार फलीक्स 2.0 आयोजित किया गया । इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने बॉलीवुड सांग्स पर डांस, फ़्लैश मॉब परफॉर्म किया। संस्थान के फैकल्टीज एवं स्टूडेंट्स ने फेंसी ड्रेस, विभिन्न पोशाकों को धारण कर रेम्प वाक किया। इसके साथ ही म्युजिकल मैशअप का भी आयोजन हुआ हुआ । बेस्ट ड्रेस्ड स्टूडेंट्स, फैकल्टीज को पुरस्कृत किया गया।
बॉलीवुड डे पर कॉलेज में होने वाले इंदौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का डेंगलर का अनावरण पीआईएमआर सीनियर डायरेक्टर डॉ. देबाशीष मलिक, यूजी कैंपस डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर, डिप्टी डायरेक्टर प्रतीक शर्मा तथा रजिस्ट्रार सलिल सेन गुप्ता द्वारा किया गया।
इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के पीआईएमआर पीजी कैंपस के सीनियर डायरेक्टर डॉ. देबाशीष मलिक, यूजी कैंपस डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल का इनॉगरल सेरेमनी 14 मार्च को फीनिक्स सिटाडेल मॉल में होगा। ख्यातिप्राप्त फिल्म कलाकार अन्नू कपूर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा फिल्म ग़दर 2 फेम के मुख्य विलेन का चरित्र निभाने वाले मशहूर एक्टर मनीष वाधवा, एक्ट्रेस आर्या शर्मा, बृजेन्द्र काला , फ़्रेंच एक्ट्रेस मरियन बॉर्गो भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
*16 मार्च को इंटरनेशनल डीजे ऑली का होगा डीजे नाइट।*
कार्यक्रम की इनॉगरल सेरेमनी में इंदौर में बनी मूवी की स्क्रिनिंग होगी और सूफ़ी नाईट का आयोजन होगा , 15 मार्च को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा तथा 16 मार्च को डीजे नाईट इंटरनेशनल डीजे ऑली के साथ होगी। फिल्म फेस्टिवल के दौरान कई प्रतियोगिताएं और एक्टिविटी का आयोजन होगा जिसमें मास्टर क्लास, इन-कन्वर्सेशन होगा ।
डॉ मल्लिक ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंदग संस्थान द्वारा पिछले 6 सालों से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्ष फिल्म फेस्टिवल का 7वां साल है और इसे इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शिक्षण के अलावा उन्हें इवेंट ऑर्गेनाइज करने और फिल्म इंडस्ट्री की प्रेक्टिकल जानकारी दी जा सके ।
*स्व. उस्ताद आमिर खान, राहत इंदौरी, अन्नू कपूर का होगा सम्मान।*
पीआईएमआर यूजी कैंपस के डायरेक्टर, कर्नल डॉ एस रमन अय्यर ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इंदौर एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न कलाकारों को जिन्होंने फिल्म, कला, रंगमंच, संगीत के क्षेत्र में इंदौर एवं राज्य का नाम गौरवान्वित किया है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा। स्व. उस्ताद आमीर खान जी को स्वर श्रद्धा सम्मान दिया जाएगा जो कि उनके बेटे एक्टर शहबाज खान लेंगे, इसी के साथ मशहूर कवि स्व. डॉ. राहत इंदौरी को `इम्मोर्टल लिटरेरी ट्रिब्यूट’ से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उनके पुत्र सतलज इंदौरी लेंगे । क्लासिकल वोकलिस्ट गौतम काले को म्यूजिकल एंबेसडर फॉर चेंज इन सोसाइटी अवॉर्ड दिया जाएगा, `लव ऑल’ के फिल्म डायरेक्टर सुधांशु शर्मा को स्टेलर अवार्ड इन डायरेक्शन, इसी के साथ लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड एक्टर अन्नू कपूर को दिया जाएगा ।
*पद्मश्री डॉ. एन.एन. जैन 48 आवर फिल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन का होगा आयोजन*।
इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के कोऑर्डिनेटर डॉ जुबेर खान ने कहा कि तीन दिवसीय इंदौर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान पद्मश्री डॉ. एन.एन. जैन – 48 आवर फिल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन होगा, जिसमें स्टूडेंट्स को 48 घंटे में दिए गए टॉपिकस पर मूवी कम्प्लीट करनी होगी । इसी के साथ इंदौर और इंटरनेशनल लेवल पर बनाई गई कई मूवीज की स्क्रिनिंग कराई जाएंगी । इंडियन मूवी में विलेज रॉकस्टार, वीच कलर, इंटरनेशनल मूवी में इंडोनेशिया से कंपास, मंगोलिया से डियर सोल, कोरिया से द्वा अराह – टू वे जैसी मूवी स्क्रिन होंगी ।