अग्रसेन चौराहा नवलखा इन्दौर में हुई 3.50 लाख रुपये की चोरी की वारदात का पुलिस थाना भँवरकुआ ने पर्दाफाश कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

● *घर की रखवाली में लगी भाभी ही निकली, देवर के घर नगदी चोरी की आरोपी*
इन्दौर । पुलिस थाना भँवरकुआं क्षेत्र के अग्रसेन चौराहा नवलखा मेन इन्दौर पर दिनांक 27/02/2024 को कैटरिंग व्यावसायी के यहां हुई 3 लाख 50 हजार रुपये नगदी चोरी की घटना पर से फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भँवरकुआं में अप.धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनय विश्वकर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे द्वारा थाना प्रभारी थाना भँवरकुआं राजकुमार यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये बदमाशो की तलाश शुरु की जिसमें घटना स्थल के आसपास व आने जाने के रास्तो में लगे सीसीटीवी कैमरो फुटैज खंगालते तथा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, जिसके परिणाम स्वरुप घटना में आये हुलिये के बदमाशो की पतारसी करते फरियादी परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सम्मिलत होने हेतु सनावद खरगोन जाते समय घर देखभाल व रखवाली के लिये अपनी बडी भाभी पदमा काबरा निवासी द्वारकापुरी इन्दौर को रखा था। घटना में पुलिस टीम के व्दारा क्रमशः पूछताछ में परिवार के सभी सदस्यो से विस्तृत पूछताछ करते फरियादी परिवार के द्वारा घर की रखवाली के लिये लगाई *भाभी श्रीमती पदमा काबरा उम्र 48 साल निवासी द्वारकापुरी इन्दौर* के द्वारा नगदी चोरी की घटना कारित करना स्वीकार की, घटना में नगदी 3 लाख 50 हजार रुपये आरोपिया के कब्जे से जप्त किये है ।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं राजकुमार यादव, का.सउनि. धर्मेन्द्र सिंह बघेल, आर. दीपक रघुवंशी की सहरानीय भूमिका रही ।



