स्वच्छ इंदौर स्वस्थ इंदौर अभियान के अंतर्गत ग्रामीण हाट बाजार इंदौर में आयोजित जैविक महोत्सव

इंदौर । स्वच्छ इंदौर स्वस्थ इंदौर अभियान के अंतर्गत ग्रामीण हाट बाजार इंदौर में आयोजित जैविक महोत्सव के अवसर पर आज भारतीय डाक विभाग इंदौर परिक्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल सुश्री प्रीती अग्रवाल पर्यावरणविद् पद्मश्री जनक पलटा स्थानीय विधायक श्री गोलू शुक्ला एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में भारतीय डाक विभाग द्वारा जैविक उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु एक विशेष आवरण का अनावरण किया गया ।

पद्मश्री जनक पलटा द्वारा जैविक उत्पादों का उपयोग करने एवं इसका प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया साथ ही प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया । सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा भारतीय डाक विभाग एवं कृषि क्षैत्र के संबंध को उल्लिखित करते हुए विशेष आवरण के बारे में जानकारी दी गई जिसके तहत जैविक उत्पाद की जीवन में उपयोगिता उसके उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों का उल्लेख किया गया । इनके द्वारा बताया गया कि, जैविक उत्पादों को घर घर तक पंहुचाने में इस विशेष आवरण का अहम योगदान रहेगा । भारतीय डाक विभाग द्वारा पूर्व में भी एक जिला एक उत्पाद के तहत विशेष आवरण जारी किये जा चुके हैं। जिसमें मुख्यरूप से इंदौर- आलू, बुरहानपुर- कैला, बैतूल- आम, आगर मालवा -संतरा, रतलाम- रतलामी सेव, झाबुआ -कड़कनाथ मुर्गा, सिवनी- जीरा शंकर चाँवल, सीहोर- लकड़ी के खिलौने, हरदा-बांस, कटनी-पत्थर, सीधी-कालीन, बैतूल-सागोन की लकड़ी के उत्पाद आदि।