खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर के चुनाव-2024 तारीख घोषित

खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर के चुनाव-2024 तारीख घोषित

इंदौर। खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर के चुनाव अधिकारी विनोद खण्डेलवाल(सामरिया) ने बताया कि खण्डेलवाल समाज के विगत कोरोना काल के कारण चुनाव नही हो पाए थे और समाज मे लगातार चुनाव की मांग उठ रही थी जिसे देखते हुए समाज की असाधारण सभा मे 3 सदस्यी चुनाव समिति की घोषणा की गई जिसमें विकास कूलवाल मुख्य चुनाव अधिकारी,ओम प्रकाश ताम्बी चुनाव अधिकारी,विनोद खण्डेलवाल(सामरिया)चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गए

चुनाव समिति ने समाज की जनगणना करवा कर समाज मे चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया जिसमें 19 से 21 फरवरी 2024 तारीख नामंकन फॉर्म लेने की तथा फॉर्म जमा करने की 22-23 फरवरी 2024 ओर नाम वापसी की तारीख 26 फरवरी 2024 तय की गई है
समाज में अभी तक मात्र शहरी क्षेत्र को सीमित कर मतदान होते रहे है पर अब पहली बार इंदौर जिले (घाटाबिल्लोदबेटमा,पीथमपुर,गौतमपुरा, देपालपुर,आगरा, हातोद,चंद्रावती गंज,सांवेर) के 8 हजार से अधिक समाज जन मतदान करेंगे
चुनाव कार्यालय:- 371 एम-जी रोड गौरकुण्ड इंदौर