जय शिवाजी -जय भवानी के लगे नारे… भगवा पताका थामे निकले हजारों युवा
शिवाजी के पराक्रम से रूबरू हुई शहर की जनता
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वछता एवं यातायात में शहर को नंबर वन बनाने सहित सामाजिक सरोकार के सन्देश भी दिए
युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया
इंदौर । माँ देवी अहिल्या की नगरी के लिए यादगार बन गया… हजारों की संख्या में युवाओं का हुजूम… जय शिवाजी-जय भवानी के नारों से गूँजता आकाश… भगवा पताकाओं से पटे शहर के मुख्य मार्ग और सैकड़ों मंचों से बरसते फूल… यह नजारा जिसने भी देखा वह शिवाजी जयंती पर निकली रैली को देखता ही रह गया… शहर के व्यस्तम मार्ग से निकली सनातन गौरव यात्रा अनुशासन व यातायात बाधित करें बिना निकली… 100 कार्यकर्ताओं ने इसकी व्यवस्था संभाली जो शहर के लिए चर्चा का विषय बनी रही।
श्री छत्रपति शिवाजी महाराज महासंघ इंदूर एवं महोत्सव समिति अध्यक्ष नीलम सतीश पवार ने बताया कि शिवाजी महाराज की 394वीं जन्म जयंती के अवसर पर निकली सनातन गौरव यात्रा अनुशासन पूर्वक निकाली गईं। यात्रा क़ी शुरुआत शाम 4 बजे साधु-संतों के सानिध्य व विद्वान पंडितों के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच शिवाजी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व कन्याओं के पाद-पूजन के साथ शुरू हुई। चिमनबाग स्थित नूतन ग्राउंड पर वाहन रैली को भगवा ध्वज के साथ रवाना किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में उपस्थित मराठा समाजजन जय शिवाजी-जय भवानी के नारे व भगवा ध्वज थामे दो पहिया व चार पहिया वाहन लेकर निकले। वाहन रैली के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा व जलपान करवाकर कर यात्रा की अगवानी भी की। यात्रा के दौरान सभी जन मानस को बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वछता व यातायात सबंधित सामाजिक सरोकार के सन्देश भी दिये गए। युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलवाया गया। वाहन रैली चिमनबाग स्थित नूतन ग्राउंड से प्रारंभ होकर जेल रोड़, एमजी रोड़, रीगल चौराहा, मधुमिलन होते हुए एमवाय स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल पहुंची जहां माल्यार्पण कर इस वाहन रैली का समापन हुआ । यात्रा के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 250 से अधिक मंचों से यात्रा का स्वागत किया गया मातृशक्तियां महाराष्ट्रीयन परिधान में शामिल हुई तो वहीं पुरूष भी श्वेत परिधान व महाराष्ट्रीयन टोपी पहन मराठी संस्कृति से आमजनों को रूबरू करवाते वाहन पर संवार थे। वाहन रैली में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मैंदोला, तुलसी सिलावट, गोलू शुक्ला, आकाश विजयवर्गीय, मुन्नालाल यादव, जीतू यादव, संत नितीन मतकर, आयुषी देशमुख सहित मराठी समाज के हजार बंधु शामिल थे।

हनुमंत ध्वज पथक ने दी विशेष प्रस्तुति
नीलम सतीश पवार ने बताया कि चिमनबाग ग्राउंड से प्रारम्भ वाहन रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए एमवाय स्थित शिवाजी प्रतिमा पहुंची जहां पूजन ओर माल्यापर्ण के पश्चात हनुमंत ध्वज पथक ( केदारनाथ में वादन कर रचा इतिहास ) के 60 कलाकार अपनी विशेष प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।


