केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भी मिलावट के खिलाफ चलाएगा
मिलावट संबंधी उत्पादों की शिकायत खाद्य विभाग में करेंगे
*फरवरी के दूसरे पखवाड़े से करेंगे अभियान की शुरुआत*
*संगठन के कार्यकर्ताओं को देंगे कानूनी प्रशिक्षण*
इंदौर। केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के इंदौर संभाग प्रभारी डॉ संतोष वाधवानी ओर प्रदेश अध्यक्ष मोनू जायसवालने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में अनेक स्थानों पर मिलावट का कारोबार चल रहा है, जिसके खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है। पमिश्रित खाद्य पदार्थ की वजह से अनेक लोगों के स्वास्थ्य से गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। लाभ अर्जन अथवा पैसे कमाने के उद्देश्य से इंदौर में दूध, घी, मावा, पनीर, मक्खन, मिठाई ,नमकीन, मसाले ड्राई फ्रूट यहां तक की साबुन और अन्य सामानों में भी मिलावट की जा रही है। इस प्रकार ग्राहकों से पूरा रुपया वसूल कर उनके स्वास्थ्य के साथ बुरी तरीके से खिलवाड़ किया जाना मानव अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन भी है । इसके लिए संगठन द्वारा फरवरी के दूसरे पखवाड़े से अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं को मिलावट को पकड़ने एवं उनकी शिकायत की कानूनी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
*फरवरी के दूसरे पखवाड़े से करेंगे अभियान की शुरुआत*
इंदौर संभाग प्रभारी डॉ संतोष वाधवानी ने कहा है कि मिलावट के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान प्रारंभ किया जाएगा मिलावट करने वाले व्यापारी विनिर्माताओं कि मय साक्ष्य के साथ संबंधित विभाग में शिकायत की जाएगी , इसके लिए बाकायदा कार्यकर्ताओं को कानूनी ट्रेनिंग भी देंगे।

*डॉ संतोष वाधवानी (संभाग प्रभारी)* केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन



