हेमू कालानी प्रतिमा पर ध्वजारोहण किया गया
इंदौर। गणतंत्र दिवस के अवसर में इंदौर सिंधी समाज द्वारा हेमू कलानी कलेक्ट्रेट तिराहे पर ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी की ओर से सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता डॉ संतोष वाधवानी ने झंडा वंदन किया इस अवसर पर ऋषि सोलंकी, अनिल निषाद, पवन कुकरेजा, गगनदीप सिंह भाटिया, नितिन सहजवानी ,कृष्णा प्रजापत ,प्रेम वाधवानी, और सिंधी समाज के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


