इंदौर सराफा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री बसंत सोनी जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इंदौर सराफा के सबसे लोकप्रिय और सरल सहज मधुर स्वभाव के धनी है श्री बसंत सोनी
इंदौर। सराफा व्यापार से जुड़े भाजपा नेता डॉ संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सराफा परिवार के सभी वरिष्ठ गण व्यापारियों और श्री बसंत सोनी के चाहने वालों ने श्री सोनी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ सुगंधित पुष्पमाला पहनकर और मिष्ठान के साथ श्री बसंत सोनी जी का जन्म दिवस सराफा चौक पर मनाया गया उन्हें कहीं वरिष्ठ व्यापारियों ने भी शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से इंदौर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल राका जी, पूर्व अध्यक्ष रहे श्री हुकम सोनी जी, श्री अविनाश शास्त्री जी, श्री अजय लाहोटी जी, श्री पप्पू ठाकुर जी, श्री कैलाश पोरवाल जी, श्री नवीन ठाकुर जी, श्री ईश्वर जैन अजमेरा जी, आदि कई व्यापारियों ने और सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं दी


