अक्षत कलश यात्रा का आयोजन हुआ

इंदौर राजनगर में  भव्य अक्षत कलश यात्रा का आयोजन हुआ, यात्रा में बड़ी संख्या में मात्र शक्ति एवं समाजजन उपस्थित रहे।
मार्ग में जगह-जगह कलश की आरती करी गई, साथ ही पुष्प वर्षा से यात्रा का भव्य स्वागत भी हुआ।
यात्रा में श्रीराम जानकी के रूप में तैयार बच्चे आकर्षण का विषय बने रहे।
केसरिया झंडो से वातावरण भगवामय हो गया था, जगह-जगह आतिशबाजी से भी माहौल आनंदमय हो गया था।
यात्रा के बाद सभी को फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। प्रान्त सह प्रचार प्रमुख रवि कसेरा ने बताया।