वाहन चोरी एवं मोबाईल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में*

◆ *आरोपियों से चोरी की 08 दोपहिया वाहन व 05 मोबाईल सहित कुल तीन लाख रूपये का माल बरामद।*

◆ *दोनो आरोपियों ने अपने एक नाबालिक साथी के साथ मिलकर, शहर के कई क्षेत्रों में दिया था वारदात को अंजाम।*

◆ *आरोपी अपनी जरूरतों एवं ऐशोआराम के लिये करते थे वारदात।*

इंदौर ।bशहर में चोरी नकबजनी, लूट वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा वाहन चोरी करने वाली एक गैंग को पकड़कर चोरी की 8 मोटरसाइकिल व 5 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत चोरी की वारदातों पर दिनांक 06.01.24 को फरियादी ईशु पिता सुनील सिंह जादौन नि. फोनेक्स टाउनशिप इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 17/2024 धारा 379 भादवि, दिनांक 14.01.24 को फरियादी दीपक पिता जयसिंह सोनी नि. 112 तुलसी नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 62/24 धारा 379 भादवि, दिनांक 16.10.2023 को फरियादी आशाराम पिता चौनसिंह यादव नि. स्कीम नं. 78 इन्दौर की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 1449/2023 धारा 379 भादवि तथा दिनांक 17.07.2023 को फरियादी राजेश पिता रमेश नागर नि. गली नं. 02 मालवीय नगर इन्दौर की वाहन चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना विजय नगर पर अपराध क्रमांक 695/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त समस्त चोरी कि घटनाओं में अज्ञात बदमाश मोटर साईकिल वाहनों को चुरा ले गये थे ।

वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त इन घटनाओं को तत्काल ट्रेस करने के निर्देश दिये गये। जिस पर से पुलिस उपायुक्त, जोन-2 इन्दौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02 इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर इन्दौर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, विशेष कार्ययोजना के तहत कार्यवाही हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, जिसमें राजाराम ढाबे की पार्किंग स्थल के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर अज्ञात बदमाश मोटर साईकिल चोरी कर ले जाते हुए पाया गया। अज्ञात बदमाश की तलाश करते बदमाश की पहचान नीरज बोहरा उम्र 21 साल नि. मयूर नगर मूसाखेडी इन्दौर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी की पतारसी कर उसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने बताया मैं कोई काम नहीं करता हूँ व रुपयों की जरूरत के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम देता हूं। बदमाश नीरज बोहरा ने हॉस्पिटल, ढाबे एवं वाईनशॉप की पार्किंग से वाहनों एवं स्कीम नं. 140 तथा पलासिया के पास की कालोनियों से कई व्यक्तियों के मोबाईल छीनना अपने साथी यश यादव व एक नाबालिग के साथ चोरी करना स्वीकार किया है तथा चोरी के वाहनों को शाजापुर जिले के गांव में बेचता है ।

पुलिस थाना लसुडिया की टीम ने *आरोपी 1. नीरज बोहरा उम्र 21 साल नि. ग्राम सलयनपुरा काटाफोड जिला देवास हा.मु. गली मयूर नगर मूसाखेडी इन्दौर, 2. यश सिंह यादव उम्र 21 साल नि. राय नगर मूसाखेडी इन्दौर तथा उसके एक नाबालिग* को गिरफ्तार कर 04 प्रकण में चोरी गये वाहन को बरामद किया गया। आरोपियों से कुल 08 दोपीहिया वाहन एवं 05 मोबाईल फोन ( दो वीवो कंपनी ,एक रियलमी कंपनी, एक रिंगगमे एवं एक एमआई.कंपनी के मोबाईल) का मश्रुका जप्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत करीबन 03 लाख रुपये है। आरोपियों ने उक्त चोरी की वारदातों को शहर के कई क्षेत्रों में करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाह की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

कार्यवाही में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी, सउनि मनोज हिरवे, प्रआर नीरज रघुवंशी, आर आकेश त्रिवेदी एवं आर आनंद जाट की सराहनीय भूमिका रही।