विधि विधान से सुबह साढे चार घन्टे चला पूजन हवन, पार्श्व कल्पतरु धाम… ”अमित आराधना भवन”

 

विधि विधान से सुबह साढे चार घन्टे चला पूजन हवन,
पार्श्व कल्पतरु धाम… ”अमित आराधना भवन”

उपाश्रय के भूमि पूजन सैकड़ो की संख्या में श्वेतांबर जैन समाज जन हुए शामिल

परिवार और जीवन की नीव मजबूत बनाना है तो संस्कार व आध्यात्म से जोड़ना जरूरी…. मातृ हृदया परम पूज्य अमित गुना श्रीजी म.सा.

इंदौर। इमारत को मजबूत बनाने के लिए निव का मजबूत होना बेहद जरूरी है, परिवार समाज में संस्कारों को बेहतर बनाते रहिए देवालय और गुरु के प्रति समर्पण भाव से जीवन रूपी इमारत मजबूत बनेगी। आत्मा व जीवन की नीव मजबूत बनाना है तो संस्कार और आध्यात्म का साथ जरूरी है।

 

उक्त विचार मातृ हृदया पूज्य अमित गुणा श्रीजी ने व्यक्त किया। श्री धरणीधर पार्श्व जिनालय के अंतर्गत गुरुवार सुबह ‘अमित आराधना भवन’ उपाश्रय का भूमि पूजन- खनन शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा सचिव पीयूष भाई संघवी ने बताया कि मातृ हृदया अमितगुणा श्रीजी, पूज्य सरल हृदय अमीझरा श्री जी म.सा. की निश्रा में यह आयोजन गुरुवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 तक तकरीबन साढे4 घंटे चला। जिसमें सुबह स्नात्र पूजन, नवग्रह दसदिकपाल , अष्ट मंगल का पूजन किया गया | तत्पश्चात कुंभ स्थापन ,दीपक स्थापना कीए गए । हाईलिन्क सिटी स्थित पार्श्वनाथ जैनमंदिर के समीप 2250 वर्ग मीटर में 3 मंजिला ‘अमित आराधना भवन’ उपाश्रय के भूमि पूजन में प्रमुख रूप से भोपाल के पूनम जी, रोहन जी मणीयार , इंदौर से पालरेचा, बोथरा, चत्तर एवं लोढा परिवार के सदस्यो ने साध्वी श्री संघ म.सा के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भोपाल से वीरेंद्र कोठारी की अगुवाई में सैकड़ो भक्त इंदौर पहुंचे और इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाया। भूमि पूजन के साथ ही पटला पूजन एवं भगवान मणिभद्र जी का हवन पूजन भी किया गया जिसमें श्वेतांबर जैन समाज के मारू ,बोथरा, पोरवाल, लोढ़ा, जैन, बम, खलिया ,बोहरा आदि श्री संघ परिवार के सदस्य शामिल हुए। इस आयोजन में प्रमुख रूप से महेंद्र जैन अनिल महाराज, शांतु पलरेचा, सुरेश बोथरा,मनोहरलाल सुराणा, शेखर गेलडा, विशाल बम आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शेखर गेलडाने किया। आभार विशाल बम ने माना।
पूजन के बाद श्रावक श्राविकाओं के लिए उपाश्रय आवश्यक
परम पूज्य मातृ हृदय अमित गुणा श्री जी म. सा, पूज्य अमितझरा म. सा. ने कहा कि साधु साध्वियों एवं श्रावक श्राविका के आराधना करने के लिए स्थान की आवश्यकता होती है मंदिर के साथ ही आराधना भवन जरूरी होता है आज इंदौर में भगवान पार्श्वनाथ मंदिर के समीप जो आराधना भवन का भूमि पूजन हुआ है इससे यहां आने वाले श्रावक श्राविकाओं एवम् साधु साध्वियों भगवंतो के लिए देव आराधना की आसान होगी। ऐसे उपासना में संस्कार केंद्र भी चलाना आसन हो जाएगा और समाज में आने वाली नई पीढ़ी को संस्कार के बीज बोए जा सकेगे। इसलिए वर्तमान समय में मंदिर के समीप उपाश्रय होना जरूरी है।

शिला पूजन 23को
अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा, पीयूष भाई संघवी ने बताया कि भूमि पूजन के बाद अब 23 जनवरी को सुबह 7 बजे शिला पूजन का आयोजन भी गरिमामय और विधि विधान से किया जाएगा इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज और श्री सन्घ के परिवार एवं पदाधिकारी जुटेगे।