ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमों को शिथिल कर आम जनता को परमिशन प्रदान करने की मांग…
इंदौर चलित साउंड एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से मीडिया के समक्ष रखी अपनी बात
इंदौर। हाल ही में मध्य प्रदेश में नवगठित डॉक्टर मोहन यादव सरकार द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से ध्वनि नियंत्रण को लेकर आदेश जारी किए हैं… साथ ही सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों में उपयोग में होने वाले समस्त ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी ध्वनि सीमा नियंत्रण के अंतर्गत गाइडलाइन जारी की गई है…. शासन के आदेश के बाद से ही चलित साउंड का कार्य करने वाले लोगों को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है… वर्तमान में वैवाहिक सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सरकारी प्रतिबंध के कारण चलित साउंड का कार्य करने वाले लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है…. इस संबंध में इंदौर चलित साउंड एसोसिएशन द्वारा इंदौर में एमजी रोड गांधी हाल के पास स्थित अभिनव कला समाज परिसर में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा गया कि सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में ध्वनि यंत्रों को उपयोग करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों में शिथिलता प्रदान की जाए, साथ ही प्रशासन द्वारा डीजे गाड़ी सहित सामान की जब्ती की कार्रवाई को रोका जाए…. क्योंकि ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से चालित साउंड का कार्य करने वाला उद्योग अपने आप में एक बहुत ही बड़ा उद्योग है इससे कई परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है….बड़ी संख्या में समाज के निम्न एवं मध्यम वर्ग के युवा इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, ऐसे में सरकारी प्रतिबंध के कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है और अधिकांश लोग बेरोजगार हो गए हैं…. वहीं इस मामले में सरकारी परमिशन लेने में भी लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..थाने एवं अन्य शासकीय कार्यालय के चक्कर काटने के कारण लोग ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने में भी घबराने लगे हैं क्योंकि कई बार चक्कर काटने के बाद भी लोगों को परमिशन नहीं मिल रही है… शादी विवाह में ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग होता है… डीजे साउंड की गाड़ियों के माध्यम से लोग बारात एवं चल समारोह निकलते हैं ऐसे में आम जनता की भी परेशानी बढ़ रही है। आज प्रेस वार्ता में इंदौर चलित साउंड एसोसिएशन के प्रकाश पाटीदार, निक्की नायक, अजय केवट, नौशाद खान, शैलेंद्र अहीरवाल, संजय विश्वकर्मा, बंटी सोलंकी, शुभम वर्मा, विजय नंदी, राजिक शेख, बंटी व्यास, रवि कुशवाह, सागर बड़ोदिया एवं बंटी कुशवाह ने कहा कि इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को इंदौर आगमन पर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।



