दो दिवसीय 17वां अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष महा अधिवेशन इंदौर में 9 और10 फरवरी को होगा
इंदौर । शहर के कई प्रबुद्धगढ़ और जनप्रतिनिधि भी इस महा सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे _श्री वाधवानी
अखिल भारतीय ज्योतिष एवं वास्तु संगठन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ संतोष वाधवानी (भाजपा सांसद प्रतिनिधि)और संगठन के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा,(पाटन वाला गुरुजी )ने जानकारी देते हुए बताया कि माता अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर में 9 और 10 फरवरी को ज्योतिष महा अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है उक्त महाअधिवेशन में देश-विदेश से पधार रहे 400 से अधिक ज्योतिष हस्तरेखा और तेरो रीडर के जानकारी अपनी निशुल्क सेवा भी देंगे
प्रदेश प्रवक्ता डॉ, वाधवानी ने यह भी बताया कि महाअधिवेशन में मुख्य रूप से
शहर के लोकप्रिय जननायक आदरणीय श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी जी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ , मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे

वही संगठन से जुड़े पदाधिकारी गणों में से,श्री पंडित संजय शर्मा जी, पंडित अंकित दुबे जी, श्री उमाशंकर जी,श्री नीरज शर्मा , श्री एमके जैन , श्री भारत जोशी,श्री कैलाश त्रिवेदी, पंडित प्रकाश गौड़ , श्री आनंद परमार, श्री गौरव गुप्ता, श्री राधे श्याम पांचाल जी, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे


