आरोपियों द्वारा चोरी के महंगे मोबाइल फोन औने पौने दाम में बैचने का किया जा रहा था प्रयास।*
आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 07 मोबाइल फ़ोन कीमती लगभग 3 लाख रुपए बरामद।*
आरोपी नशे की लत के कारण देते थे घटना को अंजाम* ।
इंदौर– शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।
मुखबिर द्वारा बताये स्थान से *क्राइम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर द्वारा संयुक्त कारवाही* कर आरोपियों को चोइथराम चौराहा रीजनल पार्क रोड इंदौर से घेराबंदी कर पकडा व जिनसे नाम पता पूछने पर नाम *आरोपी (1) अमर सोलंकी निवासी ग्राम पासहोद थाना उन्हेल जिला उज्जैन वर्तमान पता चोइथराम चौराहा झोपड़ पट्टी इंदौर 2. संजू पवार पारदी निवासी ग्राम बजरंगपुरा थाना बेटमा इंदौर वर्तमान पता चोइथराम चौराहा झोपड़ पट्टी इंदौर* का होना बताया । आरोपियों के पास से मिले मोबाइल के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया।
*आरोपियों के कब्जे से चोरी के 07 मोबाइल फोन कीमत लगभग 3 लाख रूपए तथा वारदातों का मश्रुका बरामदगी सहित अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा अपराध धारा 411,413 भादवि का पंजीबद्ध कर, अग्रिम विवेचना की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम वैज्ञानिक कार्रवाई की जावेगी।* *आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।*



