‘लव यू जिंदगी’ में 5 जन. को ‘गीत गाता चल ’की महफिल से होगी नए वर्ष की अगवानी
इंदौर, । महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति द्वारा नए वर्ष की अगवानी में अपने ‘लव यू जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत ‘गीत गाता चल’ शीर्षक से शुक्रवार, 5 जनवरी को दोपहर 3 से 6 बजे तक होटल प्रेसीडेंट पर गीतों की शानदार दावत सजाई गई है। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रतिभा मित्तल ने बताया कि इस दावत में कुल 10 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक में 10 सखियां शामिल की गई हैं, जो अपनी टीम के नाम के हिसाब से गीतों की प्रस्तुतियां देंगी। इन टीमों के नाम नेचर, वेडिंग स्क्वाड, बिन तेरे, खुशियों की चाबी, ऑल अबाउट लव, रॉक एंड रोल बेब्स, एक्शन हीरोइंस, रीमिक्स मेडली एवं दो टीमें फ्री लांस रहेंगी। लगभग सवा सौ सखियों का यह समूह इन तीन घंटों में नए वर्ष की अगवानी में गीत-संगीत और धमाल के साथ मधुर व्यंजनों का भी आनंद लेगा।
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट


