सिंधी समाज की महान विभूतियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग करेंगे नवनियुक्त मुख्यमंत्री से
(मध्य प्रदेश सरकार ने पहले भी की थी घोषणा किंतु अभी तक अमल नहीं)
इंदौर। हिंद सिंध समन्वय संगठन के अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज के ऐसे अनेक महान विभूति हुए हैं जिन्होंने समाज में अपना एक बहुत बड़ा योगदान दिया है उनके योगदान को आने वाली पीढ़ी समझे और प्रेरणा ले, इस उद्देश्य से मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलकर सिंधी समाज की ऐसी महान विभूतियां के प्रेरक प्रसंगों को एवं उनके जीवन परिचय व उनके योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की जाएगी।
*सिंधी समाज की प्रमुख विभूतियां*
सिंधी समाज के डॉ संतोष वाधवानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि हिंदी समाज के अनेक विभूतियां समाज सुधारक स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया जिनमें अंतिम हिंदू सम्राट राजा दाहिर, बलिदानी हेमू कालाणी, भगत राम कंवर इत्यादि अनेक सिंधी समाज के समाज सुधारकों एवं वीर बलिदानों के जीवन परिचय को पाठ्यपुस्तकों में शामिल किये जाने की मांग की जाएगी।


