5 दिवसीय श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ आयोजित

इंदौर। श्री केवलराम धाम संस्था के तत्वावधान में सर्वजन सुखाय, शान्ति, समृद्धि एवं वैभव की कामना के लिए 11 कुंडिया श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं ज्योतिष सम्मेलन 22 से 27 नवंबर तक वामा शिशु विहार रिंगरोड मुसाखेड़ी में आयोजित किया जा रहा है,इसमेंपूरे देश से मठाधीश महामंडलेश्वर संत एवं 500 से अधिक ज्योतिषाचार्य वास्तुविद हस्तरेखा विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे

अध्यक्ष प्रकाश गौड़ , प्रचार प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य एमके जैन , यज्ञप्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पहले दिन शोभायात्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें विशेष रूप से शक्तिपुत्र किशोरानंदजी महाराज , महामंडलेश्वर बालाप्रीतम बाबास्वामी दिल्ली , डॉ तरुणमुरारीबापू ,महामंडलेश्वर प्रेम परमार गुरूजी , पंडित विनोद शास्त्री सम्मिलित होंगे
पंडित नीरज शर्मा , पंडित उमाशंकर शर्मा व पंडित सुनील मौर्य ने बताया कि विश्व के सर्वजन सुखाय एवं समृद्धि की कामना से प्रतिदिन प्रातः
8 से दोपहर 12:00 तक श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ होगा तथा दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ज्योतिष सम्मेलन के साथ बाहर से आए विद्वानों द्वारा ज्योतिष परामर्श निशुल्क दिया जाएगा
23 नवंबर को कुंडली विश्लेषण , 24 को नवग्रह रत्न विश्लेषण , 25 को तंत्र-मंत्र यंत्र विश्लेषण , 26 को नवग्रह दोष विश्लेषण पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे , 27 नवंबर को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ज्योतिष- वास्तु विद्वानों , संतो एवं अतिथियों का अभिनंदन समारोह आयोजित होगा
इस अवसर पर पंडित योगेंद्र महंत , महामंडलेश्वर सुरेशानंद , महामंडलेश्वर राधेश्याम , संतोष वाधवानी , पंडित रामशंकर तिवारी, पंडित जितेंद्रनाथ , प्रवीण , मनीषा चेलावत , नीलू जैन , प्रमिला गुप्ता, संत वीरादीदी , आनंद परमार , डॉ धनेशमणि त्रिपाठी , बाबा श्री राजनाथ , डॉ सर्वेश्वर शर्मा एवं पंडित कृपाराम उपाध्याय अपने शोध पूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।