वार्ड 63 की कालोनी में रहा पिंटू जोशी का जनसंपर्क
दीपक जोशी (पिंटू) को अग्रवाल बंधुओं का मिला साथ, घर-घर तिलक लगाकर की आरती, जीत का दिया आशीर्वा
अग्रवाल, जानकी नगर की कालोनियों में पिंटू जोशी का जबर्दस्त स्वागत, जैन मंदिर पहुंच साध्वी भगवंतों का भी सपत्निक लिया आशीर्वाद
फूलों व गुब्बारों से सजी कालोनियों में हुआ सघन जनसंपर्क, युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में हुई शामिल
इंदौर।कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी (पिंटू) का सघन जनसंपर्क वार्ड 63 की कालोनियों में रहा। पिंटू जोशी जब अपने हजारों समर्थकों के साथ अग्रवाल बंधुओं के बीच पहुंचे तो सभी ने उनका जोरदार स्वागत फूलों की वर्षा कर किया। अग्रवाल नगर की प्रत्येक कालोनियों में जहां युवाओं ने उनके लिए रहवासियों व मतदाताओं से वोट की गुहार लगाई तो वहीं मातृशक्तियों ने भी उनकी आरती कर प्रचंड़ बहुमत से जीतने का आशीर्वाद भी दिया। मंगलवार को पिंटू जोशी के साथ उनकी पत्नी रेशू जोशी भी साथ नजर आई। उन्होंने भी हर घर में दस्तक देकर पति के लिए मतदाताओं से वोट करने की अपील की।
गुब्बारों और फूलो से सजी कालोनियां
वार्ड 63 के अंतर्गत आने वाली कालोनियों में अग्रवाल समाज का दबदबा है। यहां सबसे अधिक अग्र बंधु निवास करते हैं। पिछले चुनाव में यहां से कांग्रेस को कम वोट मिले थे लेकिन इस बार पिंटू जोशी के समर्थन में अग्र बंधु नजर आ रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ पिंटू को अपना समर्थन देने की बात की बल्कि यह भी कहा कि विधानसभा-3 में इस बार घर के बेटे को ही वोट देंगे किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं। पिंटू जोशी के स्वागत के लिए हर गली, हर नुक्कड़ पर रहवासियों ने उनके लिए मंच लगाया था। खास बात यह रही कि मंच के साथ ही रहवासियों ने पायरो, गुब्बारों और फूलों से गलियों को सजाया था। पिंटू जोशी जैसे ही इन कालोनियों में पहुंचे वह वहां का नजारा देख दंग रह गए। उन्होंने सभी रहवासियों से कहा कि आज जिस तरह आप अपना प्यार लूटा रहे हैं वैसे ही यह प्यार बनाए रखिएगा और आने वाले 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी को वोट देकर आपके अपने बेटे को भारी बहुमत से जीताना होगा।
सडक़ों के खस्ता हाल- रविवार को लगता जाम
दीपक जोशी (पिंटू) को रहवासियों ने बताया कि 10 सालों से विकास कार्य रूके पढ़े हैं। सडक़ों के खस्ता हाल है। जब रहवासी इसकी शिकायत करते हैं तो पेंचवर्क कर काम की इतिश्री कर ली जाती है। इस बार हम आपका समर्थन करेंगे ताकि आप हमारी मूलभूत समस्या हल कर सकें। वहीं रहवासियों ने बताया कि सपना-संगीता क्षेत्र पॉश कालोनी में आता है। यहां सुबह और शाम जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार का दिन छुट्टी का होने से शाम तक यहां के हाल-बेहाल हो जाते हैं। सडक़ों पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण यहां पार्किंग की समस्या है। पिंटू जोशी ने सभी रहवासियों को आश्वस्त किया कि मेरी जीत के पश्चात आप सभी की परेशानी जरूर हल करूंगा।
इन क्षेत्रों में रहा जनसंपर्क-
मंगलवार को पिंटू जोशी अपने हजारों समर्थकों के साथ हार्डिया कंपाउण्ड, अग्रसेन प्रतिमा चौराहा, अग्रवाल नगर, जानकी नगर, भगवान दीन नगर मनीष बाग, पटेल नगर, स्नेह नगर, ग्रीन लैंड कालोनी, नवलखा काम्पलेक्स, पंजाब आईल मील, नारायण पटेल का बगीचा, शंकर बाग, मिया की चाल, पारसी मोहल्ला की कालोनियों में पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान अरविंद बागड़ी, शैलेष गर्ग, वीनित ठाकुर, नीलेश मालवीय, टंटू शर्मा, अरविंद बेतलाल, मुकेश कटारिया, सचिन सिलावट, शैलू सेन, अंकित पंवार, संदीप गोयल, पम्मु राठौर, रूकमणी यादव, भुरू यादव, मोनू शर्मा, मनीष जैन, विजय काला (लाला) श्याम गोयल, आयुषी बकलीवाल, नेहा बेतलाल, स्वाति जैन, शमिता जैन, नेहा लालवानी, परिधि जैन, लविना जैन सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
अग्रवाल नगर में मनी दीपावली-
अग्रवाल नगर के एक-एक घरों में पहुंच दस्तक दे रहे दीपक जोशी (पिंटू) का मातृशक्तियों ने मुंह मीठा कर जीत का आशीर्वाद दिया। पिंटू जोशी का जनसंपर्क जैसे-जैसे आगे बड़ा वैसे-वैसे आम से लेकर खास उनसे जुड़ते चले गए। चौराहों पर उनके आने की खुशी में रहवासियों ने दीपावली भी मनाई। आतिशबाजी के साथ ही पिंटू भैय्या को विजयी बनाना है- कांग्रेस को इस बार लाना है के नारे भी लगाए गए।



