*फिलाटेली दिवस के उपलक्ष्य में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन

इंदौर जीपीओ में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलाटेली दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारम्भ माननीय पोस्ट मास्टर जनरल, इंदौर क्षेत्र सुश्री प्रीती अग्रवाल के करकमलो से किया गया । प्रदर्शनी में इंदौर के वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट श्री अरुण बिंदल द्वारा “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ” श्री रौनक पटेल द्वारा “मिट्टी के लाल श्री लालबहादुर शास्त्री” श्री ओ. पी. केडिया द्वारा “फिलाटेली दिवस” पर जारी डाक टिकट व श्री लक्ष्मीनारायण जैन द्वारा अपने संग्रह से 1947 से अभी तक जारी डाक टिकटों का प्रदर्शन किया जा गया है ।
प्रदर्शनी का प्रथम अवलोकन लोकमान्य विद्यालय एवं रेंकर्स इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया । स्कूल के विद्यार्थियों को वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट द्वारा फिलेटेली के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों में प्रदर्शनी देखने के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखा गया । प्रदर्शनी सामान्य नागरिकों हेतु प्रदर्शित की जाएगी म इस अवसर पर सहायक निदेशक (द्वितीय), सहायक निदेशक (तृतीय) क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर, उपअधीक्षक इंदौर नगर संभाग, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर इंदौर जीपीओ, अधीक्षक डाकघर इंदौर मोफसिल संभाग, वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट एवं आम नागरिक उपस्थित रहे l पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर द्वारा शहर के नागरिको से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर प्रदर्शनी का लाभ लेने की अपील की गई है ।



