अंकरण समारोह मे विद्वानों का सम्मान

 

*अंकरण समारोह मे विद्वानों का सम्मा*

इंदौर। मां भूवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान एवं मां भूवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित वेदांग ज्योतिष महोत्सव एवं अंलकरण महोत्सव मे रविवार को विभिन्न विद्या के विद्वानों द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया गया, मुख्य अतिथि श्री सुभेश सरमन दिल्ली, श्री विनायकजी पाण्डे, श्री दिलीपजी राजपाल, श्री विनोद शास्त्री मुंबई ने देशविदेश से आये विद्वानों का स्मृतिचिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया, कुलपति श्री संतोष भार्गव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन ने बताया कि बाहर से आये विद्वानों ने शहर के लगभग 1000 लोगों को निःशुल्क ज्योतिष परामर्श दिया एवं वृद्धा आश्रम मे साड़ियों का वितरण किया साथ ही प्रातः पितृतर्पण विधि सम्पन्न हुई ,
कार्यक्रम मे गौतम गुरुजी, सुरेश आर शर्मा, डॉ. सुभाष रावल हिम्मतनगर, जीतू बाबा, देवेन्द्रसिंह कुशवाह, मीता जानी अहमदाबाद, संतोष लोहिया कोलकाता, दीपिका बैंगलोर, जुगल बाबा आदि उपस्थित थे, श्री राष्ट्रीय जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान परिषद के पंकज जैन, श्रीमती नीलू जैन, मनोज जैन, प्रतिभा राउत एवं ज्योति सिंगोड़ तथा विभिन्न संस्थाओं ने संयोजक डॉ. श्री संतोष भार्गव का अभिनन्दन किया गया