आई डी ए द्वारा नर्मदा चौराहे के पास बनाया जा रहा लता मंगेशकर ऑडिटोरियम लगभग पूर्णता की ओर

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 97 भाग 4 में राजेंद्र नगर के पीछे की ओर नर्मदा चौराहे के पास बनाया जा रहा लता मंगेशकर ऑडिटोरियम लगभग पूर्णता की ओरहै अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इसका यथा संभव लोकार्पण आचार संहिता के पूर्व किया जाना प्रस्तावित है श्री चावड़ा ने आज ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया एवं शेष रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने बाबत निर्देश दिए ,निरीक्षण में मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री आर पी अहिरवार ,कंसल्टेंट श्री अतुल सेठ सहित प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे, श्री चावड़ा ने बताया कि 1200 सीट क्षमता का यह ऑडिटोरियम इंदौर शहर की संस्कृतिक गतिविधियों को नए आयाम स्थापित करने में सहयोगी होगा शहर में उपलब्ध सभी ऑडिटोरियम में आधुनिकतम होगा यह ऑडिटोरियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जिसमें टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहनों की अलग पार्किंग , सुंदर परिसर के साथ इसमें उच्च क्वालिटी का साउंड एवं अन्य स्टेज सुविधा उपलब्ध होगी उल्लेखनीय की इसमें लता जी के जीवन में विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करते हुए एक गैलरी का भी निर्माण किया गया है जो अत्यंत ही सुंदर है इसके अतिरिक्त संपूर्ण वातानुकूलित हाल में आधुनिकतम बैठक व्यवस्था ग्रीन रूम व्यवस्था महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए पृथक से कमरा आदि का भी समावेश है , आपने बताया की इस ऑडिटोरियम के बन जाने से पश्चिम क्षेत्र की एक बड़ी मांग पूरी हो सकेगी !